Header Ads

डीआईओएस कार्यालय की कार्यशैली पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी

 डीआईओएस कार्यालय की कार्यशैली पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी

महोबा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक रैन बसेरा में हुई जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। डीआईओएस कार्यालय की कार्यशैली पर शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। 





जिलाध्यक्ष आशाराम मिश्र ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का दो माह से वेतन भुगतान व एनपीएस की ग्रांट वेतन भुगतान होने के बाद भी कई दिनों तक कोषागार नहीं भेजे जाते जिससे शिक्षकों के खातों में वेतन का अंश व सरकारी अश प्रदर्शित नहीं होता है। नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के शिक्षकों का एनपीएस अंशदान संशोधन के बाद भी उनके खाते में सितंबर 2021 में प्रदर्शित नहीं हो रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों से प्रमाण पत्र सत्यापन में अधिक पैसा लिया जा रहा है। जिस पर डीआईओएस कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।

बैठक में तय किया गया कि सभी मामलों से डीआईओएस को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया जाएगा। मामलों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की न रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में गयाप्रसाद त्यागी, डॉ. अखिलेश कुमार, रमेश कुमार, सलीम मंसूरी, बृजभूषण समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं