Header Ads

शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए 186 स्कूलों का किया निरीक्षण, मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

 शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए 186 स्कूलों का किया निरीक्षण, मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

मैनपुरी जिले के 186 परिषदीय विद्यालयों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार के आदेश पर शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए ये निरीक्षण कराया गया था। सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी। इसी  रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी।




कोविड काल में स्कूल बंद रहने के चलते शैक्षिक स्तर काफी नीचे चला गया है। इसे सुधारने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने एक साथ सोमवार को स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत जिले के नौ ब्लॉकों में से प्रत्येक में खंड विकास


अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ पंचायत, एडीएम समाज कल्याण और एक जिला स्तरीय अधिकारी को लगाया गया था।

वहीं मैनपुरी नगर क्षेत्र के लिए परियोजना निदेशक केके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इंद्रा सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विवेका सिंह, जिला विकास अधिकारी पीके राय, समाज कल्याण अधिकारी विकास विनीता सिंह को जिम्मेदारी दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं