Header Ads

PRIMARY KA MASTER: बीएसए को दो प्रधानध्यापिका सहित छह मिले अनुपस्थित

 PRIMARY KA MASTER: बीएसए को दो प्रधानध्यापिका सहित छह मिले अनुपस्थित

मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने शनिवार को मैनपुरी विकास खंड के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए को दो प्रधानाध्यापिका सहित छह शिक्षक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित दिन का वेतन और मानदेय काटने के निर्देश जारी किए हैं। बीएसए ने कहा कि नो वर्क नो पे की तहत होगी कार्रवाई।



बीएसए कमल सिंह शनिवार की सुबह 9:35 बजे प्राथमिक विद्यालय हसनपुर पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका सुनीता मिश्रा और सहायक अध्यापिका विनीता कुमारी अनुपस्थित रहीं। बीएसए 9:50 बजे प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापिका सृष्टि चौधरी और शिक्षामित्र आसमा परवीन अनुपस्थित मिलीं। यहीं पास में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर पर बीएसए को एक सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का अनुपस्थित दिन का वेतन और शिक्षामित्र का मानदेय काटने का आदेश जारी किया है। बीएसए कमल सिंह ने जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चेतावनी दी है कि वे समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। बीएसए ने नो वर्क नो पे की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं