Header Ads

बच्चों के लिए कम पड़ गया मिड डे मील डीएम ने लगाई शिक्षक स्टॉफ फटकार

 बच्चों के लिए कम पड़ गया मिड डे मील डीएम ने लगाई शिक्षक स्टॉफ फटकार

बस्ती) । डीएम सौम्या अग्रवाल ने शनिवार को बहादुरपुर व कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी में बच्चों को वितरित किया जा रहा मिड-डे- मील कम पड़ जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। यहां से कुदरहा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय चकदहा पंहुचीं तो कुछ बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले।

प्रधानाध्यापक गोविंद पांडेय से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि करीब 20 बेंच कम हैं। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए कि शीघ्र सीटों की व्यवस्था कराई जाए। डीएम ने कक्षा पांच के छात्र विपिन से 17 का पहाड़ा पूछा, उसने एक सांस में सुनाया तो उसकी तारीफ की।

प्रधानाध्यापक से पंजीकृत विद्यार्थी व उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूर्व माध्यमिक में 154 के सापेक्ष 102, जबकि प्राथमिक में 117 के सापेक्ष 91 विद्यार्थी उपस्थित हैं। डीएम ने विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक की तारीफ की और कहा कि पूरे मन से बच्चों को शिक्षा दें। इस मौके पर बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, बीईओ बहादुरपुर गरिमा यादव, सिकंदर आलम मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं