Header Ads

प्रमुख सचिव बन गए शिक्षक, स्कूल पहुंचकर बच्चों के से पूछे का गणित फार्मूला

 प्रमुख सचिव बन गए शिक्षक, स्कूल पहुंचकर बच्चों के से पूछे का गणित फार्मूला

आजमगढ़: सगड़ी/लाटघाट। प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रपुर (मोचीपुर) विद्यालय में बच्चों को नक्शा दिखाकर पूछा कि हिमालय कहां है और पहाड़ा भी सुना। उन्होंने क्लास भी ली और शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।

मिड-डे-मील का हाल जानने के बाद गुणवत्ता बनाए रखने को कहा। साथ ही पानी की स्वच्छता और सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। विद्यालय में पौधा रोपा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार से कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करके अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाएं और पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखें। उन्होंने बच्चों की संख्या में कमी पर चिंता जताई। विद्यालय के बगल में ग्राम सचिवालय व पंचायत भवन का लोकार्पण किया। महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से बात की। जीयनपुर में बने सामुदायिक शौचालय के निर्माण में कमी और नाले दुर्गंध उठने पर नाराजगी जताई और सीवर बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा। जीयनपुर रोड पर स्थित मुसहर बस्ती के लोगोें की समस्या सुनी और मनरेगा, रसोई गैस कनेक्शन, पेंशन एवं बकरी, मुर्गी एवं सुअर पालन की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने को कहा। उन्होेंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया और एसडीएम से फसलों के नुकासन का आकलन करने को कहा। अंजान शहीद हाजीपुर में सड़क निर्माण का काम देखा।

कोई टिप्पणी नहीं