Header Ads

हफ्ते में एक दिन आइटीआइ पढ़ने जाएंगे माध्यमिक स्कूलों के छात्र

 हफ्ते में एक दिन आइटीआइ पढ़ने जाएंगे माध्यमिक स्कूलों के छात्र

लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी हफ्ते में एक दिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) व कौशल विकास केंद्रों में हुनरमंद बनने का पाठ भी पढ़ेंगे। आइटीआइ व कौशल विकास केंद्रों पर उन्हें मनचाहे ट्रेड के बारे में थ्योरी व प्रैक्टिकल के माध्यम से ज्ञान दिया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा विभाग और कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से विद्यार्थियों को यह सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।


व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कू ने बताया कि सभी आइटीआइ व कौशल विकास केंद्रों को अपने यहां हफ्ते में एक दिन माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए ऐसा टाइम टेबल तैयार करने को कहा गया है, जिससे कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों को आसानी से ट्रेनिंग दी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं