Header Ads

बीएड अभ्यर्थियों को राहतः बढ़ाई जा सकती है प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि

 बीएड अभ्यर्थियों को राहतः बढ़ाई जा सकती है प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित है, जिसे 31 मार्च तक किया जा सकता है। पंजीकरण तो काफी संख्या में हुए हैं लेकिन फीस जमा कर आवेदन पक्का करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है।



आवेदन करने में अभ्यर्थियों को कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। विवि द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर अभ्यर्थियों ने समस्याएं बताई हैं। प्रमाण पत्र न बन पाने की समस्या ज्यादा है। आवेदन प्रक्रिया को लेकर सोमवार को एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी।


बताया जा रहा है कि उसमें आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर सकें। आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई थी। 19 मई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। अभी तक 3,35,543 छात्रों ने पंजीकरण कराया है लेकिन शुल्क जमा कर आवेदन पक्का करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 1,58,617 है।
 
गत वर्ष करीब 4,32,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। निर्धारित तिथि के अनुसार अब महज 10 दिन ही शेष हैं। बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि छात्रों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर बताई गई समस्याओं के आधार पर फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन बनाया गया है, जिससे संबंधित उत्तर भी दिए गए हैं। इसमें ईडब्लूएस प्रमाण पत्र, स्नातक अंतिम वर्ष के अंक, रोल नंबर आदि से संबंधित जानकारी दी गई है। विवि ने इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वहीं आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभ्यर्थी लिंग, परीक्षा केंद्र, विषय वर्ग और भरांक में संसोधन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं