Header Ads

परिषदीय स्कूली बच्चों के खाते में जाएंगे 1046 रुपए वार्षिक, बैग और जूते तथा ड्रेस का पैसा सीधे भेजेगी खाते में सरकार

 परिषदीय स्कूली बच्चों के खाते में जाएंगे 1046 रुपए वार्षिक, बैग और जूते तथा ड्रेस का पैसा सीधे भेजेगी खाते में सरकार
अब स्‍कूली बच्‍चों के अभिभावकों के खाते में आएंगे 1046 रुपये, सरकार कर रही तैयारी।

यूपी में सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों को ड्रेस और जूतों की धनराशि अब बैंक खातों में मिलेगी।
उत्‍तर प्रदेश शासन कर रहा है अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने की तैयारी।


स्‍कूल यूनिफार्म और जूतों की गुणवत्ता पर उठने वाले सवालों व कमीशनखोरी से मिलेगी निजात।

छह सौ रुपये की यूनिफार्म, 200 रुपये का स्वेटर, 135 रुपये के जूते, 21 रुपये के मौजे और 100 रुपये का स्कूल बैग। यानि कुल 1046 रुपये। यदि सरकार की कोशिश पूरी होती है, तो बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खाते में हर साल इतने रुपये आना शुरू हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं