Header Ads

आम चुनाव के ऐलान से पहले निर्वाचन आयुक्त ने पद छोड़ा


लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक था। उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो पाई है।


केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गोयल के इस्तीफे के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग में अब सिर्फ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ही बचे हैं। अब आयोग में दो निर्वाचन आयुक्तों के पद खाली हो गए। आयोग में एक पद पिछले माह अनूप चंद्र पांडेय के सेवानिवृत्त होने की वजह से खाली था। गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे। उन्हें 2022 में नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं