Header Ads

जब डीएम-एसपी पहुंचे स्कूल , पूछे बच्चों से सवाल , बच्चों ने दिए इस अंदाज में जबाब

 

कन्नौज जिले के तालग्राम में डीएम शुभ्रांत शुक्ला और एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को विकास खंड तालग्राम के कंपोजिट विद्यालय तालग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर से पूछे गए सवालों का सटीक जवाब मिला। इससे अधिकारी खुश हुए और कक्षा में जाकर बच्चों को टाॅफी बांटी।



कक्षा एक में बच्चों ने कविता के माध्यम से फलों के नाम बताए। इसी कक्षा के छात्रा अवनी शाक्य ने जिसने सूरज चांद बनाया कविता को एक्टिंग कर सुनाया। कक्षा दो के बच्चों ने सवालों का सटीक और त्वरित उत्तर दिए। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी। सवालों के शत-प्रतिशत जवाब देकर बच्चे डीएम एसपी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुए। सटीक जवाब देने से खुश होकर बच्चों व शिक्षकों की प्रशंसाा की। मिड-डे मील के भोजन के बारे में जानकारी की। शिक्षक आशुतोष दुबे से बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर शिक्षिका आकांक्षा चौरसिया, सभासद पंकज ठाकुर, बीएलओ मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं