Header Ads

छात्रों की उपस्थिति घटने पर प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार


औरैया : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख घोषित हो जाने से स्कूलों में छात्रों की संख्या घटने लगी है। इस पर डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने की चेतावनी दी है।



जनपद में माध्यमिक शिक्षा के 15 राजकीय, 60 सहायता प्राप्त व 214 वित्त विहीन विद्यालय संचालित हैं। इस सत्र में बोर्ड परीक्षा के लिए 42,317 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें से 22637 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल के व 19680 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट के परीक्षा देंगे। परीक्षाओं का समय कम बचने के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से सभी विद्यालयों में 31 दिसंबर से पहले पाठ्यक्रम पूरा कराने और प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि जिन विद्यालयों में कोर्स पूरा हो चुका है। वहां पाठ्यक्रम का रिवीजन शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान यदि किसी विद्यालय में छात्रों की अनुपस्थिति अधिक मिली तो संबंधित प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं