Header Ads

आज से दोबारा निपुण आकलन, मिली थी गड़बड़ी


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों को निपुण बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इसके तहत डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से समय-समय पर विद्यालयों का आकलन कराया जाता है। पिछले दिनों कराए गए आकलन में गड़बड़ी मिली थी। इसके मद्देनजर 22 दिसंबर से फिर से आकलन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन विद्यालयों में फिर से आकलन होना है,


उनकी सूची ई-मेल से भेजी गई है। 22 दिसंबर से आकलन शुरू होगा और अगले पांच दिन में पूरा करना होगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को आकलन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। पिछले महीने डीएलएड प्रशिक्षुओं ने 10 विद्यालयों व शिक्षक संकुलों का आकलन किया गया था। पर यह आकलन विश्वसनीय नहीं पाया गया। कुछ प्रशिक्षुओं ने रविवार के दिन भी आकलन दिखाया था। जबकि इस दिन विद्यालय बंद होते हैं। इसे लेकर परियोजना निदेशालय ने नाराजगी जताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं