Header Ads

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में


नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में


विषयः- नव भारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का उल्लास सर्वे ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत सर्वे कराते हुए कक्षाओं का संचालन करने के संबंध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक इस निदेशालय के पत्र संख्या सा० एवं वै०शि०/ 12966-13134/2023-24 दिनांक 17 नवम्बर, 2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 तक अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत सर्वे कराते हुए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वालेण्टियरों को प्रशिक्षण कराने के उपरान्त ऑनलाइन / ऑफलाइन कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन कराने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में समस्त जनपदों द्वारा 25.00 लाख लक्ष्य के सापेक्ष कुल 9,20,495 असाक्षरों का सर्वे का कार्य किया गया है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है, ऐसी स्थिति में शासन द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की है।

अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि नव भारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 तक अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत सर्वे कराते हुए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वालेण्टियरों को प्रशिक्षण कराने के उपरान्त ऑनलाइन / ऑफलाइन कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही ऑनलाइन / ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन एवं प्रशिक्षण की फोटो भी इस निदेशालय की ई-मेल literacyphysical11@gmail.com पर अवश्य उपलब्ध करायें

कोई टिप्पणी नहीं