Header Ads

वेतन कटौती बहाली की मांग पर अड़े शिक्षक, दिया धरना


 विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा संचालन डॉ राजेश पांडेय जनपदीय मंत्री ने की। इसके पूर्व शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित ब्लाॅक के अध्यक्ष व मंत्रियों का स्वागत किया गया। शिक्षकों ने मांग किया कि एक दिन के वेतन कटौती की बहाली करने के साथ ही वरिष्ठता सूची में संशोधन किया जाए। मृतक आश्रित की पत्रावलियों का निस्तारण तत्काल किया जाए। अस्थाई व्यवस्था को समाप्त करने के साथ ही उपार्जित अवकाश दर्ज करने सहित अन्य मांगे शामिल है।







धरना सभा को संबोधित करते चिलकहर ब्लाॅक के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं की एक-एक बिंदुओं पर अपना विचार रखा। शिक्षक संघ के सदर तहसील अध्यक्ष करुणानिधि तिवारी ने अध्यापकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षक समस्याओं पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। धरना सभा के अंत में बीएसए मनीष कुमार सिंह शिक्षकों के धरनास्थल पर बैठकर शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा धरना को स्थगित किया गया। धरना सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र प्रताप यादव, ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुशील कुमार,अशोक यादव,बलवंत सिंह ,अरुण पांडेय, अजीत पांडेय, शशि ओझा,तुषार कान्त राय,अनिल पांडेय, नीरज सिंह, सुनील सिंह,अजय सिंह,जय प्रकाश,समरजीत सिंह ,टुनटुन,संतोष सिंह सतीश वर्मा आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं