Header Ads

बीएसए ने किया स्कूलों में निरीक्षण, वेतन रोका

बुलंदशहर, जिले के परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता देखने के लिए शनिवार को बीएसए ने निरीक्षण व्यवस्थाओं को देखा। स्कूलों में बच्चों की उपस्थित कम और अन्य लापरवाही मिलने पर बीएसए ने कई शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि दानपुर के प्रा‌थमिक विद्यालय अकबरपुर, संविलियन विद्यालय नंगला छत्ते में निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुरा में इंचार्ज प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद बच्चों को बरामदे में बैठाकर दूसरे कमरे में बैठे थे, 13 बच्चे उपस्थित पाए गए। साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। स्कूल के समस्त स्टाफ के वेतन पर रोक लगा दी गई है। प्राथमिक विद्यालय दीवला खेड़ा के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम मिलने पर सभी के वेतन पर रोक लगा दी है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मोहनुद्दीनपुर का निरीक्षण किया गया, यहां पर समस्त स्टाफ मौजूद मिला और व्यवस्थाएं भी सही पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं