Header Ads

प्रदेश में 10 नए राजकीय संस्कृत विद्यालय बनेंगे



लखनऊ, प्रदेश में पहले चरण में 10 नए राजकीय संस्कृत विद्यालय बनेंगे। इनके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जमीन चिह्नित कर ली गई है। अब निर्माण कार्य कराने के लिए धनराशि आवंटित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

यूपी में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम कवायद कर रही है। इस परिप्रेक्ष्य में विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है। इसके तहत संस्कृत के राजकीय इंटर कालेजों की संख्या में इजाफा के लिए अलग-अलेग जिलों में भूमि चिन्हित किए जा रहे हैं।

प्रदेश में इस समय संस्कृत के सिर्फ दो ही राजकीय इंटर कॉलेज हैं। ये इंटर कॉलेज भदोही और चंदौली में हैं जो काफी पुराने हैं। इसके अलावा संस्कृत के ही 973 एडेड विद्यालय हैं। एक हजार के आसपास प्राइवेट संस्कृत विद्यालय हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास की वजह से अब नए राजकीय इंटर कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं