Header Ads

छात्रों का डाटा फीड न करने पर 55 स्कूलों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

pilibhit, पूरनपुर,। यू डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड करने में पूरनपुर के 55 स्कूलों के प्रधानाध्यक/इंचार्ज शिक्षकों की लापरवाही उजार हुई है। इसपर सभी स्कूलों के जिम्मेदारों से स्पष्टीकारण तलब किया गया। बीईओ ने आदेश जारी कर निर्धारित समय में डाटा फीडर करने के निर्देश दिए गए। ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।





बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पंजीकृत बच्चों का शासन के निर्देश पर यू डायस प्लस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल माड्यूड के तहत छात्रों का डाटा फीड कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है। आरोप है कि डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण करने में अधिकांश स्कूलों के जिम्मेदार शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के 55 स्कूल ऐसे हैं जिनके छात्रों के डाटा फीड का कार्य अधूरा है। इसपर बीईओ ने चिन्हित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं इंचार्ज शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीआरसी क्षेत्र के 55 स्कूलों के जिम्मेदार शिक्षकों ने यू डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड नहीं किया है। चिन्हिन स्कूलों के जिम्मेदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया। निर्धारित समय में कार्य पूरा न होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी होने पर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों में खलबली मच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं