Header Ads

एमडीएम के लिए घर से बर्तन लेने जा रहे थे बच्चे, दो प्रधानाध्यापक निलंबित

 एमडीएम के लिए घर से बर्तन लेने जा रहे थे बच्चे, दो प्रधानाध्यापक निलंबित

 बदायूं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गभियाई के छात्र-छात्राएं बीएसए को छुट्टी से पहले ही घर जामिले जानकारी करने पर पता चला कि वह एमडीएम (मिड डे मील) खाने के लिए बर्तन लेने घर जा रहे हैं बीएसए ने दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। वहीं विभाग की गोपनीय लिस्ट वायरल करने पर प्राथमिक विद्यालय गंगपुर के एक शिक्षक को भी निलंबित कर दिया है।






बृहस्पतिवार को बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने ब्लॉक जगत के विद्यालयों का निरीक्षण किया। पहले वह गभियाई गांव पहुंचे। वहाँ उन्होंने पाया कि विद्यालय समय में बच्चे घर जा रहे थे। उन्हें रोककर कारण पूछा तो बताया कि विद्यालय में मिड डे मील मिलने वाला है। इसलिए बर्तन लेने के लिए घर जा रहे हैं। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीम और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अर्चना देवी को निलंबित कर दिया। दोनों विद्यालयों के स्टाफ के वेतन मानदेय पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। वहीं, विभाग की ओर से जुलाई माह में विद्यालयों का ऑनलाइन निरीक्षण होना था। प्राथमिक विद्यालय गंगपुर के सहायक अध्यापक देवेश कुमार ने विद्यालयों की लिस्ट वायरल कर दी। इस पर बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं