Header Ads

ब्लॉकों को शिक्षा का फंड देगा बिल गेट्स फाउंडेशन


वाराणसी,

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनारस में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी में है। अभी सिर्फ सेवापुरी ब्लॉक में फाउंडेशन से आर्थिक मदद मिल रही है। अब इसे सभी ब्लॉकों तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो रही है। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि इसपर जल्द सकारात्मक नतीजे मिलने की उम्मीद है।







बिल गेट्स फाउंडेशन के शिक्षा निदेशक बेंजामिन पाइपर ने शनिवार को सेवापुरी व आराजी लाइन ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां के बच्चों और शिक्षकों के साथ संवाद के अलावा बच्चों को दी जाने वाली शिक्षण सामग्री के अलावा पढ़ाई के तरीकों व प्रयोगों की जानकारी ली। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक में उन्होंने नए प्रयोगों और प्रस्तावों पर बातचीत की। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि फाउंडेशन के सहयोग से सेवापुरी ब्लॉक में बच्चों के लिए कुछ प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनके प्रस्ताव पर फाउंडेशन ने जिले के बाकी सात ब्लॉक व नगर क्षेत्र में भी शैक्षिक उन्नयन के लिए फंड देने की तैयारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं