Header Ads

माध्यमिक स्कूलों में कौशल विकास का पाठ सिखाएंगे


माध्यमिक स्कूलों में कौशल विकास का पाठ सिखाएंगे




वाराणसी, माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा के साथ अब कौशल विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी 22 राजकीय इंटर कॉलेजों में मल्टीपरपज लैब की स्थापना की जा रही है। इसमें हर रोज विद्यार्थियों की कौशल विकास की कक्षाएं चलाई जाएंगी। कौशल विकास विभाग के साथ ही कई संस्थाएं भी इस प्रशिक्षण में साथ दे रही हैं।







जिले में कुल 30 राजकीय स्कूल हैं। इनमें हाईस्कूल तक आठ और इंटरमीडिएट तक के 22 विद्यालय हैं। इंटर कॉलेजों के बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई के साथ औद्योगिक शिक्षा और कौशल विकास के गुर सिखाने के लिए मल्टीपरपज लैब की स्थापना का काम शुरू हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि इन लैब में कंप्यूटर के अलावा मोबाइल रिपेयरिंग के उपकरण, इलेक्ट्रीशियन, वायरिंग, लकड़ी के काम व अन्य सॉफ्ट स्किल से जुड़ी मशीनें लगाई जाएंगी। हर दिन कुल चार कक्षाएं चलेंगी। मलदहिया स्थित जीजीआईसी के अलावा क्वींस कॉलेज, रामनगर का पीएन राजकीय इंटर कॉलेज, जीआईसी जक्खिनी आदि विद्यालयों में लैब बनाने का काम शुरू हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं