Header Ads

यूपी बोर्ड परीक्षा में दागी जिलों पर नजर

, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में जुटा है, तो शासन नकलविहीन परीक्षा पर नजर लगाए है। इसके लिए शासन ने वर्ष 2021 को छोड़ पिछले तीन साल की बोर्ड परीक्षा को बदनाम करने वाले जिलों की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद से तलब की है। इसमें प्रयागराज के साथ कौशांबी, बलिया, मऊ, गाजीपुर जिले के नाम सामने आए हैं। पकड़े गए मामलों और उसमें कार्रवाई की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी गई है।


वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके लिए 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 51,92,689 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। वर्ष 2021 में कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई थी। इस बार नकलविहीन परीक्षा कराने को यूपी बोर्ड से लेकर शासन तक व्यूहरचना में जुटा है।

कोई टिप्पणी नहीं