Header Ads

शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का दिया प्रशिक्षण

शिवगढ़ (रायबरेली)। ब्लॉक संसाधन केंद्र, शिवगढ़ में निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। मंगलवार को प्रशिक्षण के पहले दिन 80 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया।





प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश वर्मा अजय सिंह, नीलिमा, नीलेश सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई शिक्षा नीति के तहत 2026-27 तक ग्रेड तीन के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का कौशल हासिल कराना है।



साथ ही नैतिक मूल्यों का विकास कराना है। छात्रों में न्याय संगत एवं तर्क संगत समझ को विकसित कराना है। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं