Header Ads

बरेली कॉलेज के 70 शिक्षक जुलाई तक बन जाएंगे प्रोफेसर


डिग्री कॉलेज के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए सरकार ने खोला रास्ता
बरेली। बरेली कॉलेज के 70 शिक्षक जुलाई तक प्रोफेसर बन जाएंगे। अभी यह शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इनके पदोन्नति आवेदनों को कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एशोरेंस सेल (आईक्यूएसी) दुरुस्त करने में जुटी है। डिग्री कॉलेजों के शिक्षक अभी तक प्रोफेसर नहीं बन पा रहे थे। केवल कॉलेज के प्राचार्य ही प्रोफेसर होते थे। इसके लिए शिक्षकों ने लंबी लड़ाई लड़ी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पैरवी की तो प्रदेश सरकार राजी हो गई और निर्देश दिए कि पदोन्नति पाने के लिए शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बरेली कॉलेज के एसोसिएट



प्रोफेसरों ने आवेदन करने शुरू कर दिए। आवेदनों में मिली कमियों को आईक्यूएसो की ओर से सही कराया जा रहा है। शिक्षकों को भी इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि जुलाई तक इन शिक्षकों की पदोन्नति हो जाएगी। मालूम हो कि जिन शिक्षकों को शिक्षण का 15 साल या इससे अधिक अनुभव है,

उन्हें पदोन्नति का लाभ मिलेगा, लेकिन इसमें एक पेच यह फंस रहा है कि शिक्षकों को वरिष्ठताक्रम कैसे आवंटित किया जाए यदि एक साथ शिक्षक पदोन्नति पाएंगे तो वरिष्ठताक्रम प्रभावित होगा। उधर, दूसरे डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को भी इस पदोन्नति का लाभ मिलेगा। बड़े स्तर पर शिक्षक लाभान्वित होंगे।

बरेली कॉलेज के शिक्षकों को प्रोफेसर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षकों की ओर से आवेदन किए जा रहे हैं। कुछ आवेदनों में खामियां भी हैं लेकिन जल्द समाधान निकल आएगा। -डॉ. आलोक खरे, अध्यक्ष, बरेली कॉलेज शिक्षक संघ

कोई टिप्पणी नहीं