Header Ads

प्रवक्ता हिंदी चयनितों को शीघ्र आवंटित किया जाएगा विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगियों ने किया प्रदर्शन

 प्रवक्ता हिंदी चयनितों को शीघ्र आवंटित किया जाएगा विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगियों ने किया प्रदर्शन

प्रयागराज : चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति न देने का मामला तूल पकड़ चुका है। अधिकारियों का चक्कर काटने के बाद समस्या का निस्तारण न होने पर प्रतियोगियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन करके प्रवक्ता हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित


करने को लेकर आवाज बुलंद हुई। प्रतियोगियों का दावा है कि चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने कहा है कि 10 दिन के अंदर प्रवक्ता हिंदी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन वर्ष 2021 में हिंदी प्रवक्ता के तहत 410 पदों की भर्ती निकाली थी। इसका परिणाम 30 अक्टूबर को जारी हुआ। इसके बाद तीन नवंबर को विद्यालय आवंटन व पैनल संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा गया। इसमें एक प्रश्न के विवाद को लेकर अभ्यर्थी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया। इसकी वजह से आठ जनवरी को 15 नए अभ्यर्थियों का चयन बोर्ड ने साक्षात्कार लिया, लेकिन चयनितों को विद्यालय आवंटित नहीं हुआ। इसके विरोध में विक्की खान के नेतृत्व में प्रतियोगियों ने प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों का दावा है कि विज्ञापन वर्ष 2016 का समायोजन 10 दिनों के अंदर जारी करने, विज्ञापन वर्ष 2013 प्रधानाचार्य का साक्षात्कार 20 से 25 फरवरी के बीच शुरू करने, विज्ञापन वर्ष 2011 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर जारी करने का भी आश्वासन मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं