Header Ads

UPTET: यूपी टीईटी-2021 की उत्तरकुंजी जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की अनंतिम उत्तरकुंजी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी एक फरवरी तक आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। साक्ष्य के साथ प्रति प्रश्न पांच सौ रुपये भुगतान करके आपत्ति करनी होगी। 

बिना शुल्क के होनी वाली आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों की आपत्ति विषय विशेषज्ञों की ओर से सही पाए जाने पर भुगतान किया गया शुल्क परीक्षाफल घोषित होने के बाद आनलाइन खाते में वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 23 जनवरी को प्रदेशभर में यूपीटीईटी का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए 21,65,179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है। इसी कारण परीक्षा के चौथे दिन अनंतिम उत्तरमाला जारी कर दी गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि आनलाइन माध्यम के अलावा दूसरों माध्यम से की जाने वाली आपत्तियों पर भी विचार नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं