Header Ads

शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

 शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक बृहस्पतिवार को मुकेरीगंज स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा निर्वाचन 2022 में अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। जब उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि अवकाश के दिनों के अलावा अन्य दिनों में अध्यापकों से पढ़ाई के अतिरिक्त कोई दूसरा काम नहीं लिया जा सकता है।






कहा कि इस बारे में संगठन बार बार जिला प्रशासन को अवगत कराता रहा है। लेकिन प्रशासन अनसुना करके शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगा देता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लिए टीकाकरण कराए जाने का जो आदेश निर्गत किया गया है वह समझ से परे है। इस मौके पर संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, अबरार अहमद रहे। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं