Header Ads

नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के खाते में भेजा वेतन

 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के खाते में भेजा वेतन

जनपद पीलीभीत के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 795 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के बैंक खाते में वित्त एवं लेखा विभाग ने वेतन की धनराशि भेज दी है। इस संबंध में विभागीय अफसरों को भी जानकारी दे दी गई है।



उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69000 भर्ती प्रक्रिया में सहायक अध्यापक पद पर तैनात किए गए थे। तैनात होने के सात महीने बाद नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन नहीं मिला, जिससे परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानी हो रही थी। वित्त एवं लेखा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन भेजे जाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के हंगामे की वजह से वेतन भुगतान प्रक्रिया में विलंब हुआ। वेतन भुगतान में ऑनलाइन प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका की प्रोफाइल का सत्यापन किया जाता है। इसके बाद बैंक खाते में वेतन भेजे जाने की कार्रवाई की जाती है। वित्त एवं लेखा विभाग ने 69000 भर्ती प्रक्रिया के जनपद में 795 शिक्षक-शिक्षिकाओं के खाते में दो महीने का वेतन भेज दिया है। इस बारे में जिम्मेदार विभागीय अफसरों को बता दिया गया है। वित्त एवं लेखा विभाग ने वेतन भेजे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि कई सालों बाद बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया गया है, जो वित्त एवं लेखा विभाग की वजह से हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं