Header Ads

बीईओ पर हमला और तोड़फोड़ में 12 पर केस

 बीईओ पर हमला और तोड़फोड़ में 12 पर केस

गोरखपुर:- 

सहजनवां क्षेत्र में सीहापार ओवरब्रिज के पास शुक्रवार शाम को गोरखपुर लौटते समय संतकबीरनगर के बीईओ पर हुए हमले और गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 12 से अधिक अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवां बाजार निवासी ध्रुव प्रसाद सन्तकबीरनगर जिले के नाथनगर में बीईओ के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार की शाम 6.30 बजे वह ड्यूटी कर गोरखपुर की तरफ आ रहे थे। अभी सौहापार ओवरब्रिज के पास ही पहुंचे थे कि एक दर्जन की संख्या में अज्ञात शरारती तत्व ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर रोक लिया और ग्रे रंग की बुलेट सामने खड़ी कर दी। मनबढ़ों ने बीईओ की गाड़ी पर तोड़फोड़ करते हुए हमला करदिया। जिसमे बीईओ को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बीईओ का सीएचसी सहजनवां पर इलाज कराया। पुलिस ने बीईओ की तहरीर पर एक दर्जन अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तोड़फोड़ मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राज प्रकाश ने कहा बीईओ की तहरीर परएक दर्जन शरारती तत्वों के खिलाफ तोड़फोड़ मारपीट का केस दर्ज कर आरोपियों की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं