Header Ads

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे शिक्षकों का सरकार कराए निशुल्क इलाज'

 कोरोना संक्रमण से जूझ रहे शिक्षकों का सरकार कराए निशुल्क इलाज'


लखनऊ। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे शिक्षकों का अच्छे अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराने की मांग की। संघ के महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव की



ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। संघ का आरोप है कि चुनाव ड्यूटी में प्रशिक्षण से लेकर मतगणना तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने से हजारों की संख्या में शिक्षक संक्रमित हुए हैं और इनमें से कई शिक्षकों की मौत हुई हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने आरोप लगाया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर भी उनकी कोविड जांच नहीं कराई गई। शिक्षकों ने स्वयं के स्तर पर जांच कराई, लेकिन जांच केंद्रों ने समय से रिपोर्ट नहीं दी। इसके चलते शिक्षक ड्यूटी करते रहे। महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संक्रमित शिक्षकों का अच्छे अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं