Header Ads

बीटीसी शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, शिक्षक की पिटाई मामले में पुलिस पर लगाया हीलाहवाली का आरोप

 बीटीसी शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, शिक्षक की पिटाई मामले में पुलिस पर लगाया हीलाहवाली का आरोप

देवरिया। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को सदर बीआरसी पर हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में बनकटा ब्लॉक के शिक्षक आशीष यादव ड्यूटी पथरदेवा में लगी थी। वहां तैनात एसआई प्रदीप शर्मा व उनके साथ लगे सिपाहियों ने बेवजह उनको मारा पीटा। उन्हें गंभीर चोटें आईं। लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस महकमा मामले में लीपापोती में जुटा है। इसे शिक्षक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन इस मामले में डीएम से मजिस्ट्रेट स्तरीय जांच कराने, तत्काल आरोपियों को लाइन हाजिर करने की मांग संगठन करता है।



पुलिस जांच पर अब शिक्षकों भरोसा नहीं है। पुलिस अपने एसआई को बचा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस व जिला प्रशासन का रवैया शिक्षकों के प्रति सौतेला व उपेक्षापूर्ण रहा है। चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित 30 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश शासन मृतक आश्रित को 50-50 लाख रुपये व उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की मांग करता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, विद्यानिवास, फारुख अहमद, कौशल किशोर, विष्णुदेव, मनोज गुप्ता, अब्बास अहमद, संतोष सिंह, रमेश यादव, संजय पांडेय, गेना यादव, विचंडी, उमेश, कमलाकर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं