Header Ads

नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को वेतन का इंतजार

 नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को वेतन का इंतजार

ललितपुर । शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन में लापरवाही के कारण नवनियुक्त शिक्षकों को छह माह की तनख्वाह नसीब नहीं हो सकी है। उनको उधारी में परिवार का जीवनयापन करना पड़ रहा है। शिक्षक प्रतिदिन बीएसए कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। शिक्षकों का कहना है कि उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन में हीलाहवाली बरती जा रही है। अभी तक वेतन नहीं मिला है।

यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार और महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को ज्ञापन भेजकर वेतन देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं