Header Ads

कोविड के दौर में वेतन के लिए तरस गए शिक्षक

 कोविड के दौर में वेतन के लिए तरस गए शिक्षक

प्रयागराज कोविड के दौर में भी शिक्षक वेतन के लिए तरस रहे हैं। जनपद के संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। वहीं, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में तैनात शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिला है।



विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों एवं कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी में शामिल होने से कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हो गया था। इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। कुछ शिक्षकों एवं कर्मचारियों का निधन भी हो गया। हालात इतने खराब है कि घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। संस्कृत जगत के शिक्षक डॉ. शंभू नाथ त्रिपाठी ने सक्षम अधिकारियों से मांग की है कि वेतन भुगतान की व्यवस्था तत्काल की जाए। वहीं, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ. रवि भूषण एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना ने माध्यमिक शिक्षक निदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में तैनात कर्मचारियों एवं शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था तत्काल की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं