Header Ads

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तालाब में मतपेटिका फेंकने वालों पर मुकदमा

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तालाब में मतपेटिका फेंकने वालों पर मुकदमा

प्रयागराज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटिका को तालाब में फेंकने, पानी डालने, पथराव और उपद्रव करने के मामले में प्रधान प्रत्याशी, उसके समर्थक व तीन सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। एफआइआर सोरांव, उतरांव, होलागढ़, करछना, मेजा समेत अन्य थानों में लिखी गई है।


सोरांव थाना क्षेत्र के दांदूपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार को वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने मतदान कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बवाल किया था। साथ ही दो मतपेटियों उठा ले जाकर तालाब में डाल दिया था। इस मामले में तीन मुकदमा दर्ज हुआ है। पहली एफआइआर पीठासीन अधिकारी रजनीकांत की ओर से अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उनकी ड्यूटी दांदूपुर उर्फ राजापुर कस्बा के बूथ संख्या 17 पर बतौर पीठासीन अधिकारी के रूप में लगी थी। शाम करीब साढ़े छह बजे कुछ लोग बूथ नंबर 18 के पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए भीतर घुस आए और झगड़ा करने लगे। शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन उपद्रवी नहीं माने और दो मतपेटिका उठा ले गए। एक मतपेटिका में वोट डाले गए थे, जबकि दूसरी खाली थी। दूसरा मुकदमा हेड कांस्टेबल संजय कुमार राय की तहरीर पर दांदूपुर निवासी कमलेश पटेल, राम लखन पटेल, मनोज पासी, शील माथुर, मोनू यादव, राजेंद्र यादव, संतोष यादव व कई अज्ञात के खिलाफ लिखा गया। इन सभी पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। तीसरा केस इंस्पेक्टर सोरांव आशुतोष तिवारी ने प्रधान पद के प्रत्याशी अर¨वद पटेल, उसके घरवाले और समर्थक व कई अज्ञात के खिलाफ लिखाया है। इन सभी पर पुलिस पर पथराव करने, तोड़फोड़ का आरोप है। वहीं, उतरांव थाने में थानाध्यक्ष उतरांव प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर सुजीत सिंह, भोलानाथ, विजय कुमार व 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन पर वोटिंग के दौरान मतपेटिका में पानी डालने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। इसी तरह होलागढ़, करछना, मेजा में भी चुनाव के दौरान मारपीट करने पर रिपोर्ट लिखी गई है।

अव्यवस्थाओं के बीच भोर तक जमा हुए बैलेट बाक्स : बदइंतजामी के बीच गुरुवार को जिले भर में पंचायत चुनाव का मतदान हो गया है। कई बूथों पर देर रात तक मतदान हुआ। उसके बाद भोर में चार बजे तक मतपेटियों को जमा करने का सिलसिला चला। मतपेटियां जमा करने में भी बदइंतजामी थी। इसके चलते कर्मचारी परेशान रहे। नियमानुसार सुबह सात से शाम छह बजे तक पंचायत चुनाव का मतदान होना था।

कोई टिप्पणी नहीं