Header Ads

अब हर रविवार लाकडाउन, लखनऊ में मिले 6,598 केस:- शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक बाजार और हाट व्यावसायिक प्रतिष्ठान कार्यालय रहेंगे बंद, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का चलेगा विशेष अभियान

 अब हर रविवार लाकडाउन, लखनऊ में मिले 6,598 केस:- शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक बाजार और हाट व्यावसायिक प्रतिष्ठान कार्यालय रहेंगे बंद, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का चलेगा विशेष अभियान

लखनऊ: बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए नाइट कफ्यरू के बाद सरकार ने साप्ताहिक लाकडाउन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में 15 मई तक हर रविवार को साप्ताहिक लाकडाउन रहेगा। इस दौरान सफाई और सैनिटाइजेशन होगा। आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं सुचारु रहेंगी, जबकि सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय आदि बंद रहेंगे। इस बीच लखनऊ में शुक्रवार को 6,598 नए मरीज मिले। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 40,753 हो गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित हो गए हैं।


कोरोना से प्रदेश के हालात की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त और डीएम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक साप्ताहिक लाकडाउन रहेगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 119 चीनी मिलों के संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मंडलायुक्त अपने-अपने मंडलों में नोडल अधिकारी होंगे। इस अवधि में आवश्यक सेवाओं, चिकित्सा सुविधा आदि के साथ पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम चलता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जनरल ओपीडी स्थगित रहेगी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी 15 मई, 2021 तक स्थगित रखने के निर्देश दिए। मास्क के अनिवार्य उपयोग के लिए सरकार सख्ती करने जा रही है। पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1000 रुपये और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। संबंधित सामग्री 3,8 और 9

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

’>>बिना मास्क पकड़े जाने पर पहली बार एक हजार, दूसरी बार दस हजार रुपये लगेगा जुर्माना

’>>लखनऊ के डीएम भी संक्रमित सरकारी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी

लखनऊ में शुक्रवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के बाहर सीतापुर से आए प्रसून गुप्ता गाड़ी में ऑक्सीजन लगाकर बैठे रहे। घंटो इंतजार के बाद वापस सीतापुर जाना पड़ा ’ हृदेश चंदेल

एक माह के लिए करें रेमडेसिविर की व्यवस्था

सीएम ने कहा है कि सभी जिलों में आक्सीजन और दवाओं की अनवरत आपूर्ति की जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम स्थिति पर नजर रखे। अगले एक माह की स्थिति का आकलन करते हुए रेमडेसिविर की अतिरिक्त डोज की व्यवस्था की जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मेडिकल किट में कम से कम एक सप्ताह की जरूरत के अनुसार निर्धारित दवाइयां होनी चाहिए।

लखनऊ में दो कोविड अस्पताल बनाएगा डीआरडीओ

जागरण संवाददाता, लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आदेश पर डीआरडीओ की टीम लखनऊ में दो कोविड अस्पताल बनाएगी। इनका निर्माण मिशन मोड पर किया जाएगा। इनमें कुल 500 से 600 बेड होंगे। रक्षा मंत्री के आदेश पर डीआरडीओ की टीम लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पहुंची। यहां पर टीम ने मौका मुआयना किया। लखनऊ के लोगों ने पत्र लिखकर राजनाथ सिंह से इसकी मांग की थी।

विधायक निधि से लिए जाएंगे एक करोड़!

कोविड प्रबंधन के लिए पिछले वर्ष विधायकों ने विधायक निधि से सहयोग किया था। योगी ने कहा है कि वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना प्रबंधन में कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की संस्तुति पर उनकी निधि से एक करोड़ रुपये का उपयोग किया जा सकता है।

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब राजधानी के 17 और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित करते हुए इलाज को मंजूरी दे दी है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज हो सकेगा।

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किट, ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को।

इन निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज : डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल में भी कोविड मरीजों का इलाज हो सकेगा।

अस्पताल व डाक्टरों के नंबर 9

कुल बेड>>405 बेड

वेंटिलेटरयुक्त>>45 बेड

ऑक्सीजनयुक्त>>360 बेड

कोई टिप्पणी नहीं