Header Ads

एलटी ग्रेड शिक्षकों को वेतन वृद्धि देने की मांग


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों के स्नातक वेतनक्रम एलटी ग्रेड शिक्षकों को 26-28 वर्ष की सेवा के बावजूद वेतन वृद्धि नहीं देने पर असंतोष है। राजकीय शिक्षक संघ के एक गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय का कहना है कि शिक्षकों को चयन/प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त होने पर भी वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिया गया था, केवल स्लैब दिया गया था जो न्याय संगत नहीं है।
अच्छी शिक्षा के लिए अनुशासन आवश्यक
प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभागाध्यक्ष व अधिष्ठाता डॉ. स्वप्निल त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ. एमपी तिवारी ने कहा कि अनुशासन से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है। अध्यक्षता कुलपति प्रो.संजय कुमार श्रीवास्तव ने की। संचालन विनीत प्रताप सिंह ने किया।
माफी मांगने पर निलंबन वापस

कोई टिप्पणी नहीं