Header Ads

बेसिक शिक्षा : बाबुओं का पटल परिवर्तन न करने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में समूह ग के कार्मिकों का पटल परिवर्तन सरकार और विभाग की मंशा के अनुरूप नहीं हुआ है। पटल परिवर्तन पूरा नहीं होने से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक पटल परिवर्तन की रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने सभी मंडलीय शिक्षा निदेशकों से पटल परिवर्तन की रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के मुताबिक पटल परिवर्तन नियमानुसार न करने वाले मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।




निदेशालय को सिर्फ आगरा आजमगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी मंडल से ही पटल परिवर्तन की सूचना मिली है। लेकिन रिपोर्ट के साथ यह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है कि तीन वर्ष से एक ही पटल पर जमे सभी बाबुओं का पटल परिवर्तन कर दिया गया है। यह भी नहीं बताया गया है कि कितने बाबू तीन वर्ष से एक ही पटल पर जमे थे और उनमें से कितने का पटल परिवर्तन किया गया है। निदेशक ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट मांगी है। अन्य 11 मंडलों से भी पटल परिवर्तन की सूचना नहीं मिली है। निदेशालय के संज्ञान में आया है कि बीएसए और मंडल स्तर के अधिकारी पटल परिवर्तन के नाम पर खानापूर्ति कर बाबुओं को बचाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं