Header Ads

स्कूल में गंदगी देख डीएम हुए नाराज

हमीरपुर सदर विधायक व जिलाधिकारी ने शहर के बीच स्थित परिषदीय विद्यालय सराय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक से नाराजगी जताई। आसपास के लोगों को खुले में गंदा पानी न बहाने के निर्देश दिए।





मंगलवार को सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति ने जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी के साथ गोद लिए विद्यालय सरायं के कन्या व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर छात्रों की संख्या कम मिली। जिलाधिकारी ने बीएसए को विद्यालय में बॉउंड्री बनवाए जाने के निर्देश दिए। विद्यालय के पास सब्जी लगाए दुकानदारों व चारा आदि बेचने वालों को हटाने के निर्देश दिए। सदर विधायक ने बताया कि विद्यालय के कमरे जर्जर हो चुके है। नये भवन का प्रस्ताव रखा गया है। निरीक्षण के दौरान बीएसए कल्पना जायसवाल, प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं