Header Ads

निरीक्षण में विद्यालय मिला बंद , 17 शिक्षक- शिक्षामित्र का वेतन रोका


एटा: ब्लॉक शीतलपुर में शनिवार को हुए औचक निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय अंबारी बंद मिला। इसके अलावा निरीक्षण में 17 शिक्षक-शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए संजय सिंह ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय रोकने के निर्देश दिये हैं। सभी अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।


बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को नगर शिक्षाधिकारी विनोद कुमार, एबीएसए आनंद कुमार द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, अनिल कुमार, डीसी सामुदायिक गतिविधियां अरुण कुमार शर्मा, अमित कुमार चौहान डीसी मध्यान्ह भोजन योजना ने ब्लॉक शीतलपुर के 40 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीएसए को कंपोजट विद्यालय अंबारी बंद मिला। बंद मिले स्कूल स्टाफ का बीएसए ने एक दिन का वेतन रोका है। इसके अलावा औचक निरीक्षण में बीएसए एवं टीमों को नगला कंचल की शिक्षामित्र विमला कुमारी, वीरपाल सिंह चौहान, ममता, नगला पवल में प्रधानाध्यापक गीता देवी, उद्देतपुर सहायक अध्यापक विनीता रानी, प्रधानाध्यापक सुनीता उपाध्याय, बरौली प्रथम की प्रधानाध्यापक दीप्ति, नगला मुही की शिक्षामित्र कल्पना, न्यौरोली में सहायक अध्यापक रूपेन्द्र सिंह, नगला परमसुख प्रधानाध्यापक गीता कुमारी मौर्य, शिक्षामित्र सीमा देवी, जलालपुर शिक्षामित्र स्नेह कुमारी, भागपुर में चपरासी देवसरन सिंह शाक्य, वाहनपुर में सहायक अध्यापक दामिनी गर्ग, भाऊपुरा में सहायक अध्यापक मधुरेश, कठौली सहायक अध्यापक कुलदीप सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय सरकारा की सहायक अध्यापक रविना अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने अनुपस्थित मिले हैडमास्टर, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोका है। साथ ही अनुपस्थिति का तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं