Header Ads

यूपी पुलिस एसआई फाइनल आंसर की जारी, रिजल्ट पर ये है अपडेट


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (UP Police SI) भर्ती की अंतिम उत्तर कुंजी यानी फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दी है। अंतिम उत्तर कुंजी गुरुवार, 14 अप्रैल, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार 9534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तर कुंजी देखने और डाउनलोड करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं




UP Police SI Result एक-दो दिन में जारी किया जा सकता है परिणाम

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब यूपीपीआरपीबी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाना बाकी है। फाइनल आंसर की नोटिफिकेशन में बताया गया है कि प्रोविजनल आंसर की को दी गई चुनौतियां सही पाए जाने के बाद करीब 59 सवालों के जवाब बदल दिए गए हैं। अब इनके आधार पर फाइनल आंसर की जारी की गई है। इसके आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट संभवतया एक-दो दिन में जारी किया जा सकता है।UP Police SI भर्ती के 9534 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश राज्य के 13 क्षेत्रों में स्थापित 92 परीक्षा केंद्रों पर तीन चरणों में आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 9,534 रिक्त पदों को भरना है, जिनमें से 9072 सब इंस्पेक्टर के पद के लिए हैं, 23 फायर ऑफिसर-2 के लिए और 484 प्लाटून कमांडर के लिए हैं। अप्रैल से जून 2021 के दौरान भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

UP Police SI Result फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के चरण

परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई चरणबद्ध प्रक्रिया से गुजरना होगा।यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग ऑन करें।होम पेज पर हाईलाइट की गई फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।अब आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।इसको ध्यान से देखें और इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें।भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट प्राप्त करें।


कोई टिप्पणी नहीं