Header Ads

शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा

 शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा

प्राथमिक शिक्षक संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा 
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान 10 सूत्री मांगपत्र बीएसए को सौंपा और निस्तारण की मांग की
संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि कंपोजिट ग्रांट को 50 प्रतिशत धनराशि एसएमसी के खाते में नहीं भेजी गई है। जबकि यह धनराशि अन्य जिलों में भेजी जा चुकी है। पुस्तकों को विद्यालय तक नहीं पहुंचाया गया और उसका धन


निकाल लिया गया। विद्यालयों में डेस्क बेंच भी उपलब्ध नहीं है। जिसे उपलब्ध कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्य पुस्तिका को समय से विद्यालय स्तर पर नहीं पहुंचाया गया और 31 मार्च को वितरित होने वाला रिजल्ट कार्ड अभी तक विद्यालय पर नहीं भेजा गया 69,000 शिक्षक भर्ती के सभी शिक्षकों का सत्यापन नहीं कराया गया जिससे शिक्षक परेशान हैं। कहा
कि रसोइयों का मानदेय खाते में नहीं भेजा जा रहा है। मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति में विलंब किया जा रहा में है, जिससे आश्रित लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान ओम प्रकाश यादव, केसी सिंह, प्रेम प्रकाश दुबे, राहुल यादव, विष्णु श्रीवास्तव, जयभान चौधरी, अरुण कुमार यादव, प्रमोद पाठक, मीरा भारती, रामसरन यादव, शोएब अख्तर, शोएब अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं