Header Ads

सहायक अध्यापक की नियुक्ति करना जरूरी है


धीना।

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को सर्वोदय इंटर कालेज अरंगी में सम्पन्न हुआ। इसमें सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में रिक्त सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वही शासन से विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का मांग किया है।

सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि नया सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है। जिले के कई विद्यालय ऐसे भी है। जहां एक भी शिक्षक नहीं है। विद्यालय पर मात्र लिपिक के सहारे शिक्षण कार्य हो रहा है। विद्यालयों पर अतिरिक्त वर्ग व पद सृजित है। छात्रों की पर्याप्त संख्या के बावजूद शिक्षक न होने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करना नितांत आवश्यक है। छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षक की नियुक्ति जरूरी है। इसमें सच्चिदानंद पांडेय, राजकुमार सिंह, श्वेता सिंह, गिरिराज द्विवेदी, अमरकांत भारती, जैनेंद्र कुमार, सियाराम सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं