Header Ads

सतर्क: जूम एप से स्कूलों की हो रही निगरानी, अधिकारी प्रतिदिन देख रहे उपस्थिति

 सतर्क: जूम एप से स्कूलों की हो रही निगरानी, अधिकारी प्रतिदिन देख रहे उपस्थिति

आजमगढ़। स्कूलों के समय पर खुलने, कक्षाएं नियमित लगने सभी घंटियों में पढ़ाई होने और सभी शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन किसी एक विद्यालय का जूम एप से औचक निगरानी कर रहे हैं।



इस दौरान यह वीडियो कॉल पर स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों को देख रहे हैं। जूम एप से जुड़ने के लिए मात्र 15 मिनट पहले ही उन्हें व्हाट्एप पर लिंक भेजा जा रहा है। ताकि उनकी वर्तमान स्थिति का पता चल सके। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, शौचालय पेयजल, हैंड-वॉशिंग फैसिलिटी, फर्श की मरम्मत, दरवाजे, खिड़कियां, विद्युतीकरण, किचन शेड फर्नीचर, इंटरलॉकिंग टाइल्स अतरिक्त कक्ष सहित 19 बिंदुओं पर कार्य किया जाना है। यह सारे कार्य ग्राम पंचायतों को निधि से कराए जा रहे हैं। कई विद्यालय ऐसे हैं जहां कागजों में कार्य हो चुके हैं लेकिन  मौके पर कार्य नहीं हुए है। वीडियो कॉल कर इसका सत्यापन भी किया जा रहा है। मौके पर कार्य नहीं हुए है। वीडियो कॉल कर इसका सत्यापन भी किया जा रहा है। मंगलवार को महराजगंज के भभनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का जूम एप के माध्यम से जायजा लिया गया जिसमें सचिव, हेडमास्टर व खंड शिक्षा अधिकारी को जोड़ा गया था मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भूम एप से मानिटरिंग किया जा रहा है। मात्र 15 मिनट पहले जूम एप का लिंक भेजा जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी कहां है कौत का पता चलेगा। वह बहानेबाजी नहीं कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं