Header Ads

जिस स्कूल में कोरोना केश मिले तत्काल बंद करें स्कूल, सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस

 जिस स्कूल में कोरोना केश मिले तत्काल बंद करें स्कूल, सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस

जिस स्कूल में कोरोना केश मिले तत्काल बंद करें स्कूल, सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस 

देश Desh की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली Delhi में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ़र तेज पकड़ रही है. दिल्ली Delhi में स्थित प्राइवेट स्कूल में टीचर स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव (covid positive ) पाए गए.इस पर इस स्कूल के अन्य विद्यार्थियों students को छुट्टी पर भेज दिया गया है. दिल्ली Delhi में कोरोना Corona वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education Delhi Govt) ने स्कूलों school के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.




DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल school में कोरोना Corona का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल शिक्षा shiksha निदेशालय को सूचित किया जाए पूरे स्कूल school या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में स्कूलों school को कोरोना Corona नियमों के सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया Manish sisodiya ने कहा कि दिल्ली में कोरोना Corona के मामले बढ़े हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है. अस्पतालों में एडमिशन कम हैं, ये ओमिक्रोन जैसा ही है, फिर भी हम नजर रख रहे हैं. हम स्कूलों school पर नजर बनाए हुए हैं, आज तक स्कूलों के लिए SOPs जारी करेंगे. एक स्कूल में मामला आया है. इससे पहले


जानें क्या हैं दिशा-निर्देश


1. बच्चों, शिक्षकों अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाए.


2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.


3. हाथों को लगातार धोने सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाए.


4. कोरोना को लेकर बच्चों, शिक्षकों अन्य कर्मियों को जागरूक किया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं