Header Ads

शिक्षक ने दी लूट की फर्जी सूचना

 शिक्षक ने दी लूट की फर्जी सूचना

shahjahanpur: एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और छात्रों के बीच गाड़ी भिड़ने को लेकर विवाद हो गया। शिक्षक ने पुलिस को छह हजार रुपये लूट की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने थाना परिसर में जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास करीब आठ हजार रुपया व अन्य सामान सुरक्षित निकला। सख्ती बरतने पर शिक्षक ने बताया कि एक स्कूटी पर स्कूल के ही छात्र सवार थे। जिनसे ग्रीन वैली स्कूल के पास कुछ विवाद हो गया।


विवाद के दौरान मारपीट भी हुई। इसी कारण पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता निकाल। उसे थाने बुलाया। दोनों के बीच बातचीत हुई और मामला सुलझ गया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि शिक्षक और छात्रों के बीच गाड़ी चलाने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। शिक्षक कमलेश ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। तलाशी लेने पर पैसा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर शिक्षक ने सच्चाई बताई। चेतावनी देकर शिक्षक को छोड़ दिया। छात्रों को भी मौके पर बुलाया गया था। दोनों के बीच मध्यस्थता करवा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं