Header Ads

पढ़ाई, नौकरी व व्यापार के लिए विदेश जाने वालों को बूस्टर डोज पर विचार

सरकार जल्द ही पढ़ाई, नौकरी, खेल और आधिकारिक या व्यापार संबंधी कार्यो के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोगों को बूस्टर/सतर्कता डोज लगाने की अनुमति दे सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पर भी चर्चा की जा रही है कि क्या विदेश जाने वाले यात्रियों को पैसे देकर निजी टीका केंद्रों पर बूस्टर डोज लेनी चाहिए।


देश में अभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही साथ 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा रही है। रविवार से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही हैं। हाल ही में उड्डयन मंत्रलय ने इस बात का उल्लेख किया था कि कुछ देशों में यात्र के लिए तीसरी या बूस्टर डोज लेने की बाध्यता और यह आवश्यक कार्यो से बाहर जाने वाले भारतीय यात्रियों को कितना प्रभावित कर रहा है। यह भी पता चला है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय को रोजगार, शिक्षा, या आधिकारिक/ व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं इत्यादि के सिलसिले के लिए यात्र करने के इच्छुक लोगों को एहतियाती डोज लेने की अनुमति देने के अनुरोध मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं