Header Ads

नई पहल : एलुमनी मेंटर स्कीम परिषदीय स्कूलों को शैक्षिक मदद भी देंगे


वाराणसी । परिषदीय स्कूलों के पूर्व छात्र अब अपनी मातृ संस्थाओं को आर्थिक ही नहीं बल्कि शैक्षिक मदद भी देंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र से ‘एलुमनी मेंटर स्कीम’ शुरू करने जा रहा है।



बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़े तमाम पूर्व छात्र अपनी मातृ संस्थाओं की मदद करते रहते हैं। पिछले दिनों पिंडरा ब्लॉक के थानारामपुर और सैरागोपालपुर प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व छात्रों ने स्मार्ट टीवी और शिक्षण सामग्री दान दी। इससे पहले भी सेवापुरी, बड़ागांव, चोलापुर और काशी विद्यापीठ ब्लॉक में पूर्व छात्र बेंच, बोर्ड व अन्य जरूरी सामान स्कूलों को देते रहे हैं। लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एलएलएफ) से करार के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ‘एलुमनी मेंटर स्कीम’ चलाने की तैयारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं