Header Ads

PGT : प्रवक्ता हिन्दी के 20 चयनितों का हुआ संस्था आवंटन , देखें


प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिन्दी 2021 के संशोधित परिणाम में सफल 20 चयनितों का संस्था आवंटन शुक्रवार को जारी कर दिया। प्रवक्ता हिन्दी के 410 पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम में एक गलत प्रश्न पूछने का विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। चयन बोर्ड ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी गलती मानते हुए 29 दिसंबर को संशोधित परिणाम जारी किया था।
संशोधित परिणाम में सफल नए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ जनवरी को कराने के बाद 21 जनवरी को संशोधित पैनल जारी किया गया। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहली बार घोषित परिणाम के आधार पर तीन नवंबर 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल भेजा गया था। नए सिरे से पुन: आवंटन करने पर कार्यभार ग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों का पूर्व संस्था आवंटन परिवर्तित हो जाएगा।इस विषम परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि पूर्व एवं वर्तमान में सफल अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन यथावत रखा जाए। नवीन सफल अभ्यर्थियों तथा पूर्व चयनित श्रेणी से इतर श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों का ही संस्था आवंटन किया जाए। इस प्रकार बालक वर्ग के 16 और बालिका वर्ग के चार चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन किया गया है। यह आवंटन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं