Header Ads

घर-घर वोटर पर्ची देने पहुंच रहे बीएलओ


कन्नौज जिले में बीएलओ गांव-गांव, घर घर जा कर मतदाताओं को वोटर पर्ची पहुंचा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें ले जाने वाले पहचान पत्र विकल्प की भी जानकारी दे रहे हैं। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके। जिले की तीनों विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा।




जिले में 12 लाख 69 हजार 941 मतदाता है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को वोटर पर्ची उपलब्ध कराने की जिम्ममेदारी बीएलओ को दी गई है। वोटर पर्ची बांटने का अभियान चल रहा है। बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को वोटर पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को उनके मतदान स्थल की जानकारी दे रहे हैं। इतना ही नहीं घर से मुखिया से यह अनुरोध भी कर रहे हैं कि स्वयं वोट डालने के साथ परिवार के सभी मतदाताओं का वोट डलवाएं। वह मतदाताओं की शंका का समाधान भी कर रहे हैं। वोट डालने के समय मतदाता पहचान के कौन-कौन से विकल्प साथ ले जा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं