Header Ads

बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन ड्यूटी, बोर्ड पहली बार अपने स्तर से जारी करेगा यूनिक आईकार्ड

 बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन ड्यूटी, बोर्ड पहली बार अपने स्तर से जारी करेगा यूनिक आईकार्ड

तैयारी

● बोर्ड पहली बार अपने स्तर से जारी करेगा यूनिक आईकार्ड

● दो लाख से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षण में लगती है

मार्च अंत से प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी पहली बार ऑनलाइन लगाई जाएगी। यूपी बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से यूनिक आईडेंटिटी/ड्यूटी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। साथ ही जिस प्रकार छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र आवंटित होता है उसी तरह शिक्षकों को भी ड्यूटी दी जाएगी, ताकि जिले स्तर पर मनमानी या पक्षपात की शिकायतों को रोका जा सके।


इसके अलावा जिन केंद्रों पर क्लर्क या चपरासी की ड्यूटी कक्ष निरीक्षण में लग जाती थी उसे भी रोका जा सकेगा। शिक्षकों का यूनिक आईकार्ड बोर्ड मुख्यालय से जारी होगा जिसे प्रतिहस्ताक्षरित कर जिला विद्यालय निरीक्षक उपलब्ध कराएंगे। खास बात यह कि कक्ष निरीक्षण और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान की प्रक्रिया भी इस बार से ऑनलाइन की जाएगी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 10 फरवरी को सभी डीआईओएस को इस संबंध में आदेश जारी किया है। बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों के विवरण से संबंधित पोर्टल पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों से 20 फरवरी तक 17 बिन्दुओं पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं