Header Ads

गाइडलाइन जारी:- आज से खुलेंगे स्कूल, फिर लौटेगी रौनक:- स्कूल चले हम ● आज से खुल रहे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल ● विद्यालय प्रबंधन ने गाइडलाइन पालन करने के लिए कसी कमर

 गाइडलाइन जारी:- आज से खुलेंगे स्कूल, फिर लौटेगी रौनक:- स्कूल चले हम ● आज से खुल रहे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल ● विद्यालय प्रबंधन ने गाइडलाइन पालन करने के लिए कसी कमर

कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में सोमवार से बच्चों के शोर की आवाजें गूंजेंगी। कोविड महामारी को देखते हुए पिछले डेढ़ महीने से बच्चों के स्कूल बंद थे। पहले कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खोलने के आदेश हुए, उसके बाद 14 फरवरी से कक्षा एक आठ तक के बच्चों के विद्यालय को खोले जाने के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए बच्चों को की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं।


सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आने वाले छोटे बच्चों की देखरेख के स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। बच्चों को स्कूलों की तरफ से भेजे गए मैसेज में भी सभी को मास्क लगाकर आने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाने के लिए अलग-अलग से सिटिंग प्लान बनाया गया है। अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल होता है। इसलिए बच्चे स्कूल प्रवेश से लेकर छुट्टी होने तक शिक्षक और कर्मचारियों की निगरानी में रहेंगे।

बच्चों के लिए सजेगा विद्यालय: कक्षा एक से आठ तक स्कूल खुलने से स्कूल प्रबंधन उत्साहित हैं। बच्चों को स्कूल आने पर अच्छा माहौल मिले, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्कूलों में सजावट करवा रहा है। लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के सचिव डॉ. तुषार छेतवानी ने कहा कि सुबह बच्चे जब स्कूल आएंगे तो स्कूल देखकर खुश हो जाएंगे। अभिभावकों को भी चिंता नहीं करनी चाहिए। विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और गाइडलाइन का पूरा पालन होगा।

गाइडलाइन जारी

● थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश ● विद्यालय में उचित साफ-सफाई ● बच्चों को एक दूसरे के सम्पर्क में आने से रोका जाए ● सभी छात्र मास्क लगाकर आएं ● हेल्प डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं